


शाहजहांपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से करीब दो लाख रूपये की अफीम बरामद कर तस्करों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि थाना कटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के लाल पैट्रोल पम्प के पास से दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने पकड़े गए तस्करों के पास से करीब पौने दो किलो अफीम बरामद की है। बरामद अफीम की कीमत करीब दो लाख रूपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम उम्मरपुर कस्बा निवासी आंसू उर्फ बिलाल खां पुत्र उस्मान खां तथा सादिक पुत्र यूनुस पर धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपित थाना तिलहर क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बा निवासी विकास पुत्र रामकिशोर की तालाश में जुट गई है।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कटरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेवल जितेन्द्र कुमार व कांस्टेवल निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।