दुर्गा देवी मंदिर के खुले कपाट, भक्तों ने लगाए मां के जयकारे



शाहजहांपुर। कुर्रिया कलां स्थित ऐतिहासिक प्रसिद्ध दुर्गा देवी मंदिर के कपाट सोमवार को पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मां के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं का रेला मां के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा। हर कोई पहले मां के दर्शन करना चाहता था। मंदिर में भीड़भाड़ देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा। दूर दूराज से आए हजारों की संख्या में लोगों ने माता रानी के दर्शन कर मन्नत मांगी। कई लोगों ने मन्नत पूरी होने पर शकर का बूरा और गोला से बना बकरा मां को भेंट के रूप में चढ़ाया। रात से ही मंदिर के बाहर लोग कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मंदिर के कपाट खोले गए तो श्रद्धालु मां के जयकारे लगाकर दर्शन को आगे बढ़ने लगे। मां के दर्शन करने के बाद महिलाओं और बच्चों ने मेले में अपनी जरूरत के समान खरीदा। सबसे ज्यादा भीड़ चूड़ियों की दुकानों और झूलों पर दिख रही थी। महिलाओं ने रंग विरंगी चूड़ियां खरीदीं तो बच्चों ने झूले का आनंद लिया।