सही समय पर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए करें प्रेरित- बी डी ओ
( सिद्धार्थनगर ) विशेष संचारी रोग नियंत्रण की बैठक बांसी विकास खण्ड के सभागार में हुई। इस दौरान ब्लाक प्रोग्राम अधिकारी द्वारा साफ सफाई,दिमागी बुखार के चिन्हीकरण आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक दिमागी बुखार के संबध में व्यापक रूप से जन-जागरूकता हेतु दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि दस्तक एक व्यापक सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन संचार रणनीति है जो लोगों को बचाव और सही समय पर उपचार के संदेश पहुॅचाकर लोगों को दिमागी बुखार की समस्या से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि दस्तक का शाब्दिक अर्थ है दरवाजा खटखटाना इस अभियान के जरिए दिमागी बुखार का संदेश हर एक घर और परिवार तक पहुॅचाने का हमारा लक्ष्य है। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी एवं ए0एन0एम0, शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है। उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत बुखार के रोगियों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में त्वरित एवं सही उपचार कराये जाने के लिए विशेष बल दिये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर पी द्विवेदी,वी सी पी एम, सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश राय समस्त प्रधान उपस्थित रहे।