जुलाई में वैक्सीन की कुल 12 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएगी, राज्यों को पहले ही मिल चुकी है जानकारी- डॉ. हर्षवर्धन
कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून से शुरू हुए टीकाकरण के महाभियान में अब सुस्ती नजर आने लगी है। वैक्सीन की कमी से कई राज्यों में टीकाकरण प्रभावित हुआ। पिछले दो दिनों से 50 लाख से भी कम डोज लगाई जा रही हैं। आज सुबह 7 बजे प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल मिलाकर वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि जुलाई के लिए कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के बारे में राज्यों को पहले ही सूचित कर दिया गया है। इस महीने में कुल 12 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी राज्यों के साथ 15 दिन पहले साझा की गई थी, साथ ही दिनवार आपूर्ति के बारे में भी जानकारी दी गई थी।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टीकाकरण अभियान को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मैं सबसे बड़े वैक्सीन ड्राइव के संबंध में विभिन्न नेताओं के गैर-जिम्मेदाराना बयान देख रहा हूं। तथ्य साझा कर रहा हूं, ताकि लोग इन नेताओं के इरादों का अंदाजा लगा सकें। भारत सरकार द्वारा 75% टीके मुफ्त में उपलब्ध कराने के बाद, टीकाकरण की गति तेज हो गई और जून में 11.50 करोड़ खुराकें दी गईं।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आगे कहा, ‘यदि राज्यों में समस्याएं हैं, तो यह दर्शाता है कि उन्हें अपने टीकाकरण अभियान की बेहतर योजना बनाने की आवश्यकता है। इंट्रा-स्टेट प्लानिंग और लॉजिस्टिक राज्यों की जिम्मेदारी है। मैं इन नेताओं से महामारी के बीच राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूं। अगर ये नेता इन तथ्यों से अवगत हैं और इसके बाद भी ऐसे बयान दे रहे हैं, तो मैं इसे काफी दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं। यदि वे नहीं जानते हैं, तो उन्हें शासन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। फिर से राज्य के नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे योजना बनाने में अधिक ऊर्जा खर्च करें न कि घबराहट पैदा करने में।