01 November, 2024 (Friday)

Instagram में जल्द आने वाला है नया फीचर, बदल जाएगा इंस्टा स्टोरी में लिंक शेयर करने का अंदाज

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए जल्द नए लिंक स्टिकर्स लेकर आने वाला है। इन स्टिकर के जरिए यूजर्स अपनी इंस्टा स्टोरी में लिंक साझा कर सकेंगे। यह स्टिकर स्वाइप-अप की तरह काम करेंगे, लेकिन इनमें स्वाइप की जगह टैप करना होगा। यह जानकारी वर्ज की एक रिपोर्ट से मिली है।

इंस्टाग्राम के प्रोडक्ट हेड विशाल शा ने कहा है कि यूजर्स उन स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे, जिनमें लिंक स्टिकर मौजूद होगा। वर्तमान में यूजर्स स्वाइप-अप वाली स्टोरी में प्रतिक्रिया नहीं दे पाते हैं। इन स्टिकर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इन स्टिकर को रोलआउट किया जाएगा।

इन यूजर्स को मिलेगा लिंक स्टिकर

विशाल शा के मुताबिक, लिंक स्टोरी को सीमित यूजर्स के लिए पेश किया गया है। लिंक स्टोरी को उन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा, जिनके प्लेटफॉर्म पर ज्यादा संख्या में फॉलोअर्स हैं।

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने मार्च 2021 में Live Rooms फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान एक साथ चार लोगों को इसमें ऐड कर सकेंगे। Live Rooms फीचर को खास तौर पर ऐसे क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि Instagram पर लाइव ब्रॉडकास्ट कर अपने फॉलोअर्स से जुड़ते हैं। इस फीचर की मदद से लाइव टॉक शो, एक्सपेंडिड क्यू एंड ए या इंटरव्यू, लाइव शॉपिंग जैसे विकल्प को अधिक क्रिएटिव बनाया जा सकेगा। यानि लाइव टॉक शो के दौरान चार लोग मिलकर टॉक शो को खास बना सकते हैं।

कंपनी का कहना था कि COVID-19 संकट की शुरुआत के बाद से, हमने Instagram पर लोगों को अलग-अलग तरीकों से लाइव करते देखा था। पिछले एक साल में, लाइव पर कई खास मूमेंट्स हुए, जिसमें विज्ञान के बारे में सूचनात्मक बातचीत और COVID-19 दिशानिर्देश, मशहूर हस्तियों के साथ साक्षात्कार और रिकॉर्ड-ब्रेक रैप की लड़ाई शामिल हैं। सभी प्रकार के निर्माता – फिटनेस इंस्ट्रक्टर से लेकर संगीतकार, ब्यूटी ब्लॉगर, शेफ और एक्टिविस्ट, सभी ने लाइव पर भरोसा किया और रचनात्मक तरीके से अपने ग्रुप तक पहुंचने के लिए लोगों को लाइव का इस्तेमाल किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *