22 November, 2024 (Friday)

ऑक्सीजन प्लांटों के कार्य की प्रगति जानने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

महोबा। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल महोबा तथा एल2 कोविड अस्पताल श्रीनगर में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांटों के कार्य की प्रगति जानने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा उक्त स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में तीनों स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण सम्बन्धी कार्य जारी पाया गया।वार्डों तक ऑक्सीजन सप्लाई हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।डीएम ने निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ आरपी मिश्रा व ठेकेदार ए के सोनी को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि 30 जुलाई 2021 तक ऑक्सीजन प्लांट निर्माण पूर्ण होने की रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है, इसलिए निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 5 जुलाई तक एल2 अस्पताल श्रीनगर, 10 जुलाई तक महिला अस्पताल तथा 25 जुलाई तक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाए।यह भी कहा श्रीनगर अस्पताल में इस समय 46 बेड हैं, 4 बेड और बढ़ाने का कार्य शीघ्र ही किया जाए।एडीएम आरएस वर्मा को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाए ताकि प्लांट निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिकायत न मिलने पाए।इस दौरान डीएम ने जिला अस्पताल में टीकाकरण केंद्र, प्रयोगशाला, जल निकासी, पोस्टमार्टम हाउस, रास्ता मरम्मत  आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा सीएमएस को यह कार्य अपनी देख-रेख में  व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।जिला महिला अस्पताल में रेन बसेरा, वार्डों की साफ-सफाई आदि देखी और निर्देश दिए कि कोविड के दृष्टिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *