एसपी ने चेकिंग अभियान के तहत परखी बैंको की सुरक्षा व्यवस्था
महोबा। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा स्वयं बैंक पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया। इस दौरान बैंक के अन्दर व बाहर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी तथा अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों को पूंछतांछ कर वहाँ से हटाया गया तथा बैंक के अन्दर उपस्थित भीड़ को कतारबद्ध किया गया । बैंक के अन्दर स्थित सीसीटीवी कैमरों, वार्निंग अलार्म एवं सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों को परखा गया एवं शाखा प्रबन्धक से सुरक्षा बिन्दुओं पर वार्ता की गयी, जिन बैंकों में सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण सही से काम नहीं कर रहे उन शाखा प्रबन्धक को उचित हिदायत दी गयी, ड्यूटी में मौजूद सुरक्षा गार्ड को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए शख्त दिशा निर्देश दिए गए, इसके साथ ही बैंकों के बाहर खड़े व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से प्रभारी यातायात के द्वारा खड़े करवाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी, साथ ही टीम द्वारा सभी को यातायात के नियमों का पालन करने व वैश्विक महामारी कोविड के प्रति जागरुक करते हुये मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की गयी ।वही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद के सभी थानाक्षेत्र में पुलिस अधीकारियों/कर्मचारीगणों द्वारा बैंकों पर जाकर संदिग्धों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग तथा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।