वृक्षारोपण कार्यक्रम का जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा किया शुभारंभ कीरत सागर के तट बन्ध के दोनों तरफ लग भग 500 पौधे किए गए रोपित किये
महोबा ,तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतु संरक्षण एवं विकास समिति द्वारा नगरपालिका के सहयोग से कीरत सागर, मदन सागर, राहिल सागर आदि की बंधियों पर कराये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम का जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया।
कीरत सागर तट पर पाम का पौधा रोपित करते हुए डीएम ने जानकारी दी है, कि शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतु बोटल पाम, बालम खीरा, नीम, पेंडला, अशोक आदि विभिन्न वेरायटी के फलदार व छायादार पौधे लगवाए जा रहे हैं।कीरत सागर के तट बन्ध के दोनों तरफ तकरीबन 500 पौधे रोपित किये जायेंगे।साथ ही मदन सागर और राहिल सागर के तट बन्ध पर करीब 2000 पौधे रोपित करने की तैयारी की गयी है।इन पौधों के रोपण होने से तालाबों की सुंदरता में वृद्धि होगी जिससे पर्यटन को बढावा मिलेगा।इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रीय वनाधिकारी राम किशुन यादव को सख़्त निर्देश दिए हैं कि इन सजावटी पौधों को अपनी देख-रेख में रोपित कराएं।प्रत्येक पौधे के बीच में एक जैसी ही दूरी रहे ताकि तट बन्धों की शोभा में वृध्दि हो सके।उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तालाबों के किनारे कोई भी खाली स्थान न छोड़ा जाए।प्रत्येक स्थान पर फलदार, छायादार व सजावटी पौधे रोपित कराये जाएं।उन्होंने बताया कि मानसून सत्र शुरू हो गया है इसमें जनपद महोबा में 54 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है।1 जुलाई से वन महोत्सव का कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें उक्त लक्ष्य के अनुरूप पौधे रोपित किए जाएंगे।उन्होंने वन विभाग सहित अन्य विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वन महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए।उन्होंने कहा कि महोबा जिले में वनाच्छादन मात्र 5 प्रतिशत ही है।इस जिले को हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।उन्होंने अपील की है कि सभी जनपदवासी इस वर्ष के वन महोत्सव में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी अच्छी तरह से देखभाल करें।मौके पर सी एल साहू, सफाई निरीक्षक सुनील राजपूत, इबादत हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।