21 November, 2024 (Thursday)

भाजपा विधायक संगीत सोम बोले- तीन दिन में नहीं खुला रेलवे फाटक तो खुद खोल दूंगा, जानें क्या है मामला

मेरठ के दौराला में व्यापारियों के विरोध के बावजूद रेलवे ने दौराला में रेलवे लाइन पर फाटक बंद कर दिया है। फाटक बंद होने से व्यापारियों के साथ-साथ चीनी मिल में भैंसा बोगी से गन्ने की आपूर्ति करने वाले किसानों की परेशानी भी बढ़ जाएगी। भाजपा विधायक संगीत सोम व्यापारियों के बीच पहुंचे और कहा कि तीन दिन में फाटक नहीं खुला तो वह खुद फाटक खोल देंगे। वहीं, शाम के समय सपा नेता अतुल प्रधान भी व्यापारियों से मिले।

दौराला-सरधना मार्ग पर रेलवे फाटक बंद करने को लेकर मामला गरमा गया है। रविवार को रेलवे फाटक पर विधायक संगीत सोम पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि तीन दिन के अंदर इस फाटक को खुलवा दिया जाएगा, नहीं खुला तो वह खुद इस फाटक को खोल देंगे।

विधायक ने मौके पर एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय को भी बुलवाया और उन्हें भी फाटक खुलवाने के लिए कहा। विधायक ने कहा कि वह जिलाधिकारी से बात करेंगे और जल्द ही व्यापारियों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे। वह व्यापारियों के साथ हैं। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष हरपाल चौहान, मनिंदर भराला, पुरुषोत्तम उपाध्याय, प्रद्युमन जैन, विरेंद्र उर्फ कल्लू चेयरमैन, संजय नामदेव आदि मौजूद रहे।

अतुल प्रधान ने भी ली जानकारी

सपा नेता अतुल प्रधान भी रविवार शाम दौराला के रेलवे फाटक पर पहुंचे। व्यापारियों से मामले की जानकारी ली। सपा नेता ने कहा कि सकौती रेलवे फाटक को भी एक वर्ष पहले विधायक संगीत सोम ने तीन दिन में खुलवाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक फाटक नहीं खुला। फाटक बंद होने के कारण व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। विधायक और सांसद दोनों भाजपा के हैं। हमारी उनसे मांग है कि वह दौराला रेलवे और सकौती रेलवे फाटक को खुलवाएं। सपा सरकार में भी दौराला फाटक को बंद करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन हमने फाटक बंद नहीं करने दिया। फाटक नहीं खुला तो व्यापारियों के साथ मजबूती से लड़ाई लडेंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *