22 November, 2024 (Friday)

कोरोना काल में भी बच्चों व गर्भवती की सेहत का रखा ख्याल घर-घर सूखा राशन बांट रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकाल के पालन का समुदाय में पहुंचा रहीं सन्देश

महोबा, कोरोना काल में भी बच्चों व गर्भवती की सेहत का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सूखा राशन के पैकेट बांटने के साथ कोरोना  वायरस के प्रति जागरूक भी कर रही हैं।
कोरोना काल में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों, किशोरियों और गर्भवती की सेहत का ख्याल रखना किसी चुनौती ने कम नहीं है। इसके बाद भी आईसीडीएस विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस का खतरा उन्हें ज्यादा रहता है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, इसके लिए लाभार्थियों के घर तक पुष्टाहार पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। डीपीओ ने बताया कि गर्भवती, किशोरी व बच्चों की सेहत को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर राशन वितरित कर रही हैं। लोगों को संतुलित और ऊपरी आहार की जानकारी दे रही हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को हाथ धोने की नियमित आदत के फायदे बताए जा रहे हैं।
शहरी क्षेत्र के नारूपुरा की रहने वाली नूर बानो ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। पांच वर्षीय बेटी खुशबू और तीन साल का बेटा अरहम आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं। अभी केंद्र बंद हैं, लेकिन केंद्र बंद होने के बाद भी उनके बच्चों को पोषण मिल रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुराधा घर आकर उनके बच्चों को गेंहू, चावल, दाल व तेल सहित सूखा राशन दे गई हैं। कुपोषण दूर करने के लिए सरकार व विभाग का यह प्रयास उन्हें बहुत अच्छा लगा है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *