22 November, 2024 (Friday)

मण्डलायुक्त ने खेत तलाब योजना का किया स्थलीय निरीक्षण

महोबा ,मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम बांदा दिनेश कुमार सिंह ने डीएम सत्येंद्र कुमार के साथ विकासखण्ड कबरई के ग्राम पंचायत बिलरही और ढिकवाहा में ग्राम पंचायत सचिवालय व खेत तालाब योजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
बिलरही व ढिकवाहा में संचालित ग्राम सचिवालयों में रोस्टर के मुताबिक कर्मचारियों की तैनाती न पाए जाने पर मण्डलायुक्त  ने नाराजगी जतायी।एसडीएम सदर को निर्देश दिए कि जो भी कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं उनको निलंबित कर दिया जाए।सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से कहा कि वे स्वयं ग्राम सचिवालय में बैठें और लोगों की समस्याओं को प्रतिदिन सुनकर स्थानीय कर्मचारियों से निस्तारित कराएं।दोनों ही ग्राम सचिवालयों में जन सेवा केंद्र संचालित न पाए जाने पर कड़ा एतराज जताया और कहा कि जो भी संचालक गांव में बैठकर कार्य करने के इच्छुक नहीं हैं उनका तत्काल लाइसेंस निरस्त कर ऐसे व्यक्ति को दिया जाए जो नियमित ग्राम सचिवालय में बैठकर लोगों के लिए कार्य करे।इस दौरान मण्डलायुक्त ने दोनों गांवों में साफ-सफाई, ऑनलाइन शिक्षण कार्य, निःशुल्क राशन वितरण, दिव्यांग व वृद्धावस्था पेंशन, शादी अनुदान, विद्युत व गैस कनेक्शन, कोविड टीकाकरण आदि योजनाओं का फीडबैक लिया तथा मौके पर ही इन योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपना टीकाकरण जरूर करवाएं,  यह कोविड से बचाने में ढाल का काम करेगा।
 ग्राम पंचायत बिलरही में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा खुदवाए जा रहे खेत तालाबों का मण्डलायुक्त ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा इस योजना के 8 लाभार्थियों को माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेत तालाब योजना के लाभार्थियों को स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम से भी लाभान्वित किया जाए।उन्होंने बताया कि खेत तालाब योजना में 50% तथा स्प्रिंकलर सिस्टम में 80 से 90 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है।उन्होंने लाभार्थी किसानों से कहा कि 1 जुलाई को वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने खेत तालाब के किनारे वृहद वृक्षारोपण करें।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम मो अवेश, पीडी डीएन पांडेय, डीडी एजी जी राम, डीपीआरओ संतोष कुमार,डीआईओ सतीश यादव, कृषि अधिकारी वीपी सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ सर्वेश यादव, संदीप कुमार, संजय कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *