24 November, 2024 (Sunday)

दो दिवसीय दौरे पर प्रभारी मंत्री

श्रावस्ती।  सूबे के खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह “धुन्नी” श्रावस्ती जनपद के प्रभारी मंत्री हैं। जो सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री के साथ भाजपा विधायक रामफेरन पांडेय, डीएम टीके शिबु सहित तमाम लोग मौजूद रहे। जिले में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने गिलौला तथा इकौना सीएचसी का निरीक्षण किया। मंत्री ने दोनों जगहों पर कोविड-19 टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया और वहां की गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर गहरी नाराजगी दिखाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थित शहीद स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी मंत्री ने पौधरोपण भी किया। शाम को उन्होंने राप्ती बैराज का निरीक्षण कर बाढ़ और कटान का जायजा लिया।
 इकौना ब्लॉक सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंए कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। ऐसे में कोई भी पात्र इन योजनाओं से वंचित न रहने पाए। सरकार की जनोपयोगी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को हर हाल में मिले। डीएम टीके शिबु ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित हर योजना की समीक्षा की जाती है। और पारदर्षिता के साथ पात्र को लाभान्वित किया जाता है। इसके बाद प्रभारी मंत्री विकास खण्ड जमुनहा के मधवापुर पुल के पास कटान स्थल का दौरा करने के बाद राप्ती बैराज पहुंचे। जहां  कलकल करती राप्ती नदी का का जायजा लिया तथा बाढ़ की स्थिति की जानकारी किया। उसके बाद उनके द्वारा बैराज पर स्थित जंगल विभाग के रेस्टहाउस के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी जीतेन्द्र नाथ दूबे, प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर दद्दन सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र प्रताप वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राकेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख दिनेश चंद्र उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *