योग के द्वारा शरीर बनाये निरोग : टी एच बसंता सिंह
( सिद्धार्थनगर ) विश्व योग दिवस के अवसर पर 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बढ़नी के जवानों द्वारा स्थानीय कैम्प के प्रांगण में योगाभ्यास कर शरीर को निरोग बनाने का संकल्प लिया गया तथा वृक्षारोपण भी किया गया ।
सोमवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर एस एसबी 50 वीं वाहिनी के उपकमाण्डेन्ट टी एच बसंता सिंह के नेतृत्व में जवानों ने स्थानीय कैम्प के प्रांगण में योगाभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित जवानों को सम्बोधित करते हुए एस एसबी उपकमाण्डेन्ट टी एच बसंता सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी लोगों को योगाभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए । योग द्वारा ही हमारा शरीर निरोग रह सकता है। नियमित योगाभ्यास हमारे जीवन का आधार बन चुका है।
योगाभ्यास के बाद उपकमाण्डेन्ट तथा निरीक्षक जगदीश प्रसाद व अन्य जवानों द्वारा कैम्प परिसर सहित अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया गया ।