Share Market की धमाकेदार शुरुआत, Sensex-Nifty ऑल टाइम हाई पर
नई दिल्ली, शेयर बाजार की आज रिकॉर्ड शुरुआत हुई। सेंसेक्स आज नए शिखर 52,566.76 पर पहुंच गया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 09:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 213.45 अंकों की तेजी के साथ 52,513.92 और निफ्टी 73.25 अंक बढ़कर 15,811.00 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्चतम स्तर है। गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 358.83 अंकों की तेजी के साथ 52300.47 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 102.40 अंक की बढ़त के साथ 15737.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर लाल निशान पर खुले। सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार और एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी के अनुसार, बाजार में तेजी का कारण ग्लोबल मार्केट का असर भी है। हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत सकारात्मक नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। कल US मार्केट बढ़त पर बंद हुए थे और S&P 500 ने नया शिखर बनाया था। वैश्विक इक्विटी बाजारों में सकारात्मक रुझानों से भी बाजार ऊपर गया है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अमेरिका में मई महीने के मुद्रास्फीति आंकड़े आने से पहले एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 846.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे चढ़कर 72.92 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 72.97 पर खुली, और फिर आगे बढ़त दर्ज करते हुए 72.92 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की वृद्धि दर्शाता है।