वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाकर भारत विश्व में बन सकता है गेम चेंजर, अमेरिका मदद को तैयार
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यदि भारत कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाता है तो वो सीमाओं के पार जाकर एक गेम चेंजर की भूमिका निभा सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि राष्ट्रपति ने कहा है कि ये हमारे लिए भी बेहद जरूरी है क्योंकि भारत कोरोना महामारी से काफी प्रभावित हुआ है। भारत में कोई भी ऐसा नहीं बचा है जिसको इस महामारी ने अपनी चपेट में न लिया हो। इसलिए ही हम चाहते हैं कि भारत हर हाल में वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाए। राष्ट्रपति बाइडन ने अपने एक बयान में कहा कि वो अपने हर संबोधन में इस बात का जिक्र करते हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि भारत में वो क्षमता मौजूद है कि वो वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को बढ़ा सके और गेम चेंजर बन सके। इस बयान के दौरान उन्होंने क्वाड की बैठक में जो बातें कही गई थीं उनका भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि क्वाड की बैठक में अमेरिका समेत अन्य सदस्य देश इस बात पर एकमत थे कि भारत को वेक्सीन के उत्पादन में तेजी लानी चाहिए। इस बैठन में भारत को वैक्सीन उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद तक की बात कही गई थी।