05 December, 2024 (Thursday)

मस्जिद में घूस कर मारपीट, चोरी करने वाले नौ अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा,थाना गोवर्धन पुलिस ने मस्जिद में घूस कर मौलवी से मारपीट , अभद्रता, और चोरी करने वाले नौ लोगों को गिरफ़्तार किया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी गोवर्धऩ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित अपराधियो के विरुद्ध अभियान के दौरान थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा मु0अं0सं0-258/2021 से सम्बन्धित अभि0गणो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में . विष्णु नागर पुत्र मोहन नि0 जमूडा कस्बा व थाना  डींग जिला भरतपुर राज0 .राकेश उर्फ रौकी पुत्र तेजपाल नि0 राधाकृष्ण कालोनी जतीपुरा थाना गोवर्धन मथुरा .सागर पुत्र गिर्राज नि0 कस्वा व थाना गोवर्धन मथुरा .पवन मिश्रा पुत्र आन्नद मिश्रा नि0 ग्राम सकीतरा थाना गोवर्धन मथुरा .रमन पुत्र शेरसिंह नि0 डींग अडडा कस्वा व थाना गोवर्धन मथुरा . विष्णु उर्फ मोटा पुत्र नाहरसिंह यादव नि0 सकीतरा थाना गोवर्धन मथुरा .सौरभ लम्बरदार पुत्र रमेश चन्द नि0 कस्वा व थाना गोवर्धन मथुरा -धीरज कौशिक पुत्र हरिश्याम नि0 परासौली महमूदपुर थाना गोवर्धन मथुरा -लोकेश पुत्र तोताराम नि0 सकीतरा गोवर्धन मथुरा के द्वारा दिनांक 3.5.2021 को कस्बा गोवर्धन स्थित जामा मस्जिद मे घुसकर मौलवी के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी के साथ-2 मस्जिद के ऊपर लगी हुई तुरई व यूनिट चोरी की गयी थी । अभियुक्तगणो को एक अदद तुरई व दो अदद यूनिट के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तारी के समय अभि0गणो के पास उपलब्ध एक अर्टिका कार रजि न0- UP 85BM 0668 व एक फार्मटेक ट्रेक्टर रजि न0-UP85 BQ 8717 से सम्बन्धित मौके पर कोई कागजात न होने के कारण उक्त दोनो वाहनो को 207 MV ACT मे सीज कर अभि0गणो के विरूद्ध  वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *