धूमधाम से मानाया गया डा० भीम राव अंबेडकर की130वी जयन्ती



( सिध्दार्थनगर ) जनपद के विकास खंड जोगिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द में डा० भीम राव अंबेडकर की 130वी जयंती धूम धाम से जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल के प्रतिनिधि लोक सभा प्रभारी प्रिंस शर्मा और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्याम धनी राही ने बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी को धन्यवाद दिया और उन्हें माला फूल और साल देकर मनोज कुमार प्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सदर विधायक श्याम धनी राही ने बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा आज़ उनके बनाए गए नियम और कानून के आधार पर चल रही है । कार्यक्रम को महेश पासवान, अविनाश आजाद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सदर विधायक श्याम धनी राही ने अविनाश आजाद, अवधेश दुबे, मो अजीज , सुभाष चंद्र त्रिपाठी, अनिल सिंह , अर्जुन सिंह लोधी , अर्जुन पासवान , सुनिल पासवान आदि लोगो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में प्रयाग नाथ , दिलीप कुमार, रोशन लाल त्रिलोकी प्रसाद , गंगा राम, सीताराम, अनिल चन्द्र, विपिन कुमार ध्रुव कुमार, गिरजेश पासवान, जगदीश , सुनिल पासवान अर्जुन पासवान , सुरजीत कुमार वीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।