02 November, 2024 (Saturday)

Coronavirus India: 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले, 879 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा जारी किया गया। इसके अनुसार, आज भी नए मामले डेढ़ लाख से अधिक दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण  के  1,61,736 नए मामले रिकॉर्ड किए गए और 879 नए संक्रमितों की मौत दर्ज हुई है। इसके बाद महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में अब तक कुल संक्रमितों  की संख्या 1,36,89,453 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,71,058 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,92,07,108 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,00,122 सैंपल केवल मंगलवार को टेस्ट किए गए। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक यहां  कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हालांकि कई राज्यों से वैक्सीन के स्टॉक की कमी बताई जा रही है। इसके मद्देनजर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ अब  ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-V वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए भी मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से स्वस्थ होने के दर में गिरावट दर्ज की गई। लगातार 34वें दिन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई और इस क्रम में अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है। देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में से एक महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-91 संक्रमण के 9,621 नए मामले सामने आए और 86 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज दर्ज 879 नए संक्रमितों की मौत में महाराष्ट्र से 258, छत्तीसगढ़ से 132, दिल्ली से 72, उत्तर प्रदेश से भी 72, गुजरात से 55, कर्नाटक और पंजाब से 52-52, मध्यप्रदेश से 37, राजस्थान से 25, तमिलनाडु और झारखंड से 19-19, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से 14-14, और आंध्र प्रदेश व केरल से 11-11 नई मौतें दर्ज हुई हैं। मंत्रालय इस बात पर जोर दे रही है कि 70 फीसद से अधिक संक्रमितों की मौत का कारण कोमोरबिड (comorbidities) यानि अन्य गंभीर बीमारियां हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *