70 लाख की चरस के साथ बाइक सहित एक नेपाली युवक गिरफ्तार



( सिद्धार्थनगर ) एस एसबी व शोहरतगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बसंतपुर से बाइक सवार एक नेपाली युवक के पास से दो किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रू कीमत आंकी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस व एस.एस.बी. की टीम द्वारा सोमवार को ग्राम बसन्तपुर नहर रोड के पास से एक अभियुक्त संजय यादव पुत्र मनिराम यादव निवासी बहादुरगंज थाना बहादुरगंज जिला कपिलवस्तु नेपाल को दो किग्रा. चरस तथा एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 076/21, धारा 8/20 NDPS Act. पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ.नि. रामाप्रसाद यादव , उ.नि. रामअवधेश सिंह ,
50वी वाहिनी बी कम्पनी सशस्त्र सीमा बल महादेव बुजुर्ग के उनि वरूण कुमार , हेका प्रमोद कुमार ,
का. राजकुमार ,का. रोहित कुमार ,का. सूर्या एम, का. हैदर अली , हे.का. अनिरुद्ध प्रसाद आदि मौजूद रहे।