राजस्थान के बहुरुपिया कलाकारों ने किया कोविड-19 से लोगो को जागरूक
कुशीनगर। राजस्थान के बहुरूपिया कलाकारों ने रविवार को कुशीनगर में कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरूकता किया।
विलुप्त हो रहे बहुरूपिया कला को वर्तमान में भी जीवंत रखने वाले राजस्थान के जयपुर के गांव हरसौली निवासी राजू राजस्थानी अपने साथियों के साथ जनपद के फाजिलनगर क्षेत्र के जोगियां गांव मे आयोजित 14 वे लोकरंग महोत्सव में पधारे हुए थे। वो अपनी विभिन्न कलाओं से कभी लोगों को हंसा रहे थे तो कभी डराकर मनोरंजन कर रहे थे। इस दौरान वो अपने साथियों के साथ अपनी कला के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपाय बताकर जागरूक कर रहे थे।
दो गज दूरी, मास्क, कोविड टीका, हैंड वाशिंग’ की प्रस्तुति अपने अंदाज में कर लोगों को प्रेरित कर रहे।
बातचीत में राजू ने बताया कि कला प्रदर्शन के दौरान आने वाली तमाम कठिनाईयों पर सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। इसका कलाकारों को बहुत मलाल है। राजू अपने तीन साथियों सुल्तान, इमरान व अरबाज के साथ जोगियां जनूबी पट्टी अपने कला का प्रदर्शन करने आए थे। वह कहते हैं कि यह विधा खानदानी है। इसे हम संजोए हुए हैं। इसी से परिवार का जीविकोपार्जन चलता है। हमारे पूर्वज राज दरबारों में इस कला का प्रदर्शन करते थे।