महाराष्ट्र से लौटा मजदूर मिला कोरोना पॉजिटिव,कंटेन्मेंट जोन हुआ सील
पडरौना, कुशीनगर। तहसील क्षेत्र के खड्डा खुर्द में मिट्ठू पुत्र मुन्नीलाल का करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मिट्ठू की पुत्री सीमा पत्नी घनश्याम के साथ पुणे महाराष्ट्र में राजगीर मिस्त्री का काम कर रहे थे।वहां तबीयत खराब होने पर वह अपनी पुत्री सीमा के साथ बीते 3 अप्रैल को ट्रेन और बस के माध्यम से कसया पहुंचकर करोना कि जांच करवा कर अपने घर खड्डा खुर्द में आकर सपरिवार रहने रहने लगे। यहां उनकी लड़की सीमा की भी तबीयत खराब हो गई दोनों जिला चिकित्सालय रविंद्र में डॉक्टर को दिखाएं जहां मिट्ठू को भर्ती कर इलाज हो रही है।हल्का लेखपाल योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि बीमारी पांव न पसारे इस लिए इनके परिवार के 38 वर्षीय मुन्नी देवी 22 वर्षीय सीमा 20 वर्षीय 16 शिवकुमार वह 16 वर्षीय माया को घरों से बाहर न निकलने की सलाह देते हुए खड्ड खुर्द गाँव मे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बनाते व कंटेंमेंट ज़ोन के रास्तों को सील कर दिया गया है।