27 November, 2024 (Wednesday)

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की सख्ती पर लापरवाह पुलिस कर्मियों में मचा हड़कम्प

कुशीनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल की कार्यभार सम्भाले अभी एक सप्ताह भी नही हुआ कि ऐसो आराम कर रहे लापरवाह पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है। इस दौरान सभी अपने नियमानुसार पटरी पर दौड़ने लगे हैं। अब यहां तक देखने को मील रहा है। कि जो थानेदार अपने आवास में बैठ कर थानेदारी करते थे जोकि फरियादियों की पीड़ा सुनाने के लिये इंतजार करना पड़ता था वहीं पुलिस कर्मी अब गस्त करते सड़कों पर नजर आने लगे हैं। व अपने आवास से बाहर आकर फरियादियों से रूबरू होकर समस्याओं का निस्तारण में जुटे गए हैं। बतादें कि 2012 बैंच के यह अधिकारी सरकार की मंशा पर खरा उतरते हुए अपने सूबे के मुखिया के निर्देशों पर एटीएस में सेवा योगदान देकर एक से बढ़कर एक सराहनीय कार्य किए हैं। अब यह बताना  होगा कि कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक के कार्यभार ग्रहण करते हुए उन्होंने अपने मातहतों के बीच यह संकेत दे दिया था की अब और सक्रिय होने की आवश्यकता है। स्पष्ट रूप से उन्होंने संकेत दिया कि ईमानदारी अनुशाशन सबसे ज्यादा पसन्द है। वहीं पर यह भी अवगत कराया गया कि कल के भरोसे काम छोड़ने वाले सभी पुलिसकर्मियों को समय से अपना काम निपटाने का भी निर्देश दिया और जिला मुख्यालय आने वाले फरियादियों की समस्या सुन कर त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है। तो वहीं पर महिलाओं के सुरक्षा के लिए   सख्त कदम उठाया गया है। जो किसी भी दिशा में नारी की सम्मान किया जाए। और उनकी समस्या सुन कर त्वरित निस्तारण के लिए  क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्षों, को निर्देशित भी किया जा चुका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *