02 November, 2024 (Saturday)

अगर विश्व कप 2023 नहीं जीतती है बांग्लादेश की टीम तो फिर शाकिब अल हसन उठाएंगे ये कदम

बांग्लादेश की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 2027 विश्व कप में खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर बांग्लादेश की टीम मेगा इवेंट के 2023 संस्करण को जीतने में विफल रहती है तो वे फिर 2027 के विश्व कप में भी खेलेंगे। शाकिब 2019 विश्व कप में अपनी टीम के अहम खिलाड़ी थे। हालांकि, बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। टूर्नामेंट के आठ मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दो शतक और पांच अर्धशतक के साथ 86.57 के औसत से 606 रन बनाए थे।

बाएं हाथ के गेंदबाज ने 11 विकेट भी चटकाए थे, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट हॉल भी शामिल था। हालांकि, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने, लेकिन शाकिब अल हसन पुरस्कार जीतने के दावेदारों में से एक थे। बांग्लादेश के यूट्यूब चैनल दराज को दिए इंटरव्यू में शाकिब ने कहा है, “वर्ष 2023 में मेरा आखिरी विश्व कप है। अगर बांग्लादेश नहीं जीतता है, तो मैं 2027 तक जारी रहूंगा।”

पिछले महीने 34 साल के हुए शाकिब अल हसन अभी रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है, “मेरी रिटायरमेंट की कोई योजना नहीं है। फिलहाल, संभावनाएं खुली हैं। जब मुझे लगेगा कि मैं अब खेल का आनंद नहीं ले रहा हूं, तो मैं संन्यास ले लूंगा और जब तक मुझे लगता है कि मैं आनंद ले रहा हूं, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा।” शाकिब ने मौजूदा बांग्लादेश टीम पर भी बात की। उन्होंने कहा है कि टीम की मानसिकता में बदलाव होना चाहिए।

बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के दौरे पर अपने सभी छह मैच गंवाए हैं। T20I सीरीज में सूपड़ा साफ करवाने के बाद तीनों वनडे मैच भी बांग्लादेश ने गंवाए हैं। शाकिब ने कहा है, “(अगर मुझे मौका मिलता है) मैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मानसिकता बदलना चाहता हूं। मैं अब इस पर स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता।” आइपीएल की वजह से उनका विवाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ भी हो गया है, क्योंकि उन्होंने टेस्ट सीरीज खेलने से इन्कार कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *