फेसबुक से हटाए जाने के बाद इस तरीके से फिर डोनाल्ड ट्रंप ने की एक्टिव होने की कोशिश
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद में हिंसा के कारण रोक लगने के बाद अपनी पुत्रवधू लारा ट्रंप के फेसबुक पेज के माध्यम से फिर सक्रिय होने की कोशिश की। उन्होंने अपना इंटरव्यू पोस्ट किया, लेकिन फेसबुक ने उनके कंटेंट को ब्लॉक कर दिया।
ज्ञात हो कि अमेरिका के कैपिटल हिल (संसद) में 6 जनवरी को हिंसा के दौरान अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही फेसबुक ने भी उनका अकाउंट अनिश्चिकाल के लिए निलंबित कर दिया है। तभी से पूर्व राष्ट्रपति इंटरनेट मीडिया के अधिकांश प्लेटफॉर्म पर निलंबित चल रहे हैं।
ट्रंप के इस बार अपनी पुत्रवधू लारा के पेज से फिर सक्रिय होने पर फेसबुक ने चेतावनी जारी की है, यदि फिर ट्रंप इस पर सक्रिय हुए तो अकाउंट सीमित कर दिया जाएगा। लारा की शादी ट्रंप के पुत्र एरिक फ्रेडरिक ट्रंप से हुई है। ज्ञात हो कि इंटरनेट मीडिया पर रोक लगने के बाद ट्रंप ने जनता से जुड़ने के लिए अपनी एक वेबसाइट भी लांच की है।