Agra Metro Rail Project: आगरा मेट्रो के तीन स्टेशनों में 290 पाईलों और सात पिलर का निर्माण हुआ पूरा
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने तीन स्टेशनों के निर्माण का कार्य तेज कर दिया है। हर दिन होने वाली प्रगति की जानकारी शासन और जिला प्रशासन को दी जा रही है। वही 15वीं पीएसी बटालियन के अफसरों और जवानों को एडीए हाइट्स में शिफ्ट किया जा रहा है। तीन स्टेशनों में 290 पाईलों, 19 पियर कैप और सात पिलर का निर्माण हो चुका है।
शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किलोमीटर लंबा होगा। पहले चरण में टीडीआई मॉल से लेकर जामा मस्जिद तक मेट्रो बनेगी। इसमें 3 किलोमीटर एलिवेटेड और 3 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक होगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम ने दिसंबर 2020 में तीन स्टेशनों ताज पूर्वी गेट , बसई और फतेहाबाद रोड का टेंडर किया था। यह तीनों स्टेशन 272 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे हैं। छह रिग मशीनों से फतेहाबाद रोड पर खुदाई चल रही है। ताज पूर्वी गेट स्टेशन के सात पिलर बनकर तैयार हो गए हैं। बसई स्टेशन के पहले पिलर का कार्य अंतिम चरण में है जबकि फतेहाबाद रोड स्टेशन के पहले पिलर की शटरिंग का कार्य पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीएसी ग्राउंड में मेट्रो के पहले डिपो का निर्माण किया जा रहा है । अब तक 600 मीटर लंबी बाउंड्री वॉल बनकर तैयार हो गई है।