27 November, 2024 (Wednesday)

Railway News: दस की जगह पचास रुपये का मिल रहा प्लेटफार्म टिकट, इस तिथि से मिलेगी राहत

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में महज दो घंटे गुजारने के लिए लोगों को 10 की जगह अब 50 रुपये खर्च करने होंगे। बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकटों का दाम बढ़ा दिया है। हालांकि, अलग- अलग स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है। 30 अप्रैल तक बढ़े हुए दाम पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री होगी।

गोरखपुर सहित 12 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग शुरू

बुधवार से गोरखपुर सहित लखनऊ मंडल के 12 स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। पहले दिन गोरखपुर जंक्शन पर शाम छह बजे तक लगभग 60 टिकटों की बिक्री हुई थी। जबकि, सामान्य दिनों में करीब 15 सौ टिकटों की बिक्री हो जाती थी। जानकारों के अनुसार यात्री रेलवे के काउंटरों और स्टेशन से बाहर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) से भी प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं। मोबाइल यूटीएस एप से भी प्लेटफार्म टिकटों की बुकिंग हो सकेगी।

इन स्टेशनों पर मिलेगा प्लेटफार्म टिकट, निर्धारित हुआ दाम 

गोरखपुर और लखनऊ 50 रुपये।

ऐशबाग, बादशाहनगर, सीतापुर, खलीलाबाद, बस्ती और गोंडा 30 रुपये।

मनकापुर, मैलानी, लखीमपुर और बहराइच 20 रुपये।

बुधवार की जगह अब सोमवार को चलेगी बरौनी-एर्नाकुलम स्पेशल

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बरौनी-एर्नाकुम सहित दर्जनभर पूजा स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। यह ट्रेनें अब 30 जून तक चलाई जाएंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार  02521-02522 बरौनी-एर्नाकूलम-बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि बढ़ाने के साथ संचालन दिवस में भी परिवर्तन किया गया है। 02521 बरौनी-एर्नाकूलम साप्ताहिक बुधवार के स्थान पर सोमवार को तथा 02522 एर्नाकूलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल रविवार के स्थान पर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *