26 November, 2024 (Tuesday)

BSNL: पचास रुपये का सिम खरीदें, मुफ्त में मिलेगा एलईडी बल्ब

BSNL के होली धमाके योजना में अब लोगों को 50 रूपये में नए सिम के साथ नौ वॉट का एलईडी बल्ब मुफ्त मिलेगा। सिम लेने के लिए लोगों को बीएसएनएल कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। सिम मोबाइल वैन वार्डों में पहुंचकर उपभोक्ताओं को यह सुविधा उपलब्ध कराएगी।

बीएसएनएल ने शुरू की होली धमाका योजना

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक विद्यानंद ने प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय से सिम मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक ने कहा कि आधा दर्जन से अधिक मोबाइल वैन शहर व कस्बों में लोगों के बीच पहुंचेगी। आधार कार्ड दिखाकर नया सिम लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल में किसी अन्य कंपनी के मोबाइल नंबर को पोर्ट कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। नंबर पोर्ट कराने पर उपभोक्ता को बीएसएनएल का एक नया सिम भी मिलेगा। इसमें 60 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग, दो जीबी डेटा प्रतिदिन व 100 एसएमएस रोजाना की सुविधा मिलेगी।  इस अवसर पर डीजीएम आरएन यादव, आइएफए पुलकित अग्रवाल, एजीएम प्लानिंग नीरज सिंह, पीआरओ एके दूबे, एओ सेल्स रुस्तम अली एवं रहमतुल्लाह आदि मौजूद रहे।

महंगे खाद्य तेलों से राहत दिलाएं सरकार

चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने खाद्य तेलों के मूल्यों में बढ़ोतरी से आम जनता को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री को पत्र भेजकर इस मामले में शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि लाकडाउन के बाद सभी खाद्य तेलों पाम आयल, रिफाइंड सोयाबीन व सरसों तेल सहित अन्य खाद्य तेलों में जबरदस्त तेजी से आमजन हताश एवं परेशान हैं। बिस्कुट एवं नमकीन की कई फैक्ट्रियां तेलों की महंगाई के कारण बंद हो चुकी है। उससे जुड़े कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। कृपया उपरोक्त खाद्य तेलों के दामों में बढ़ोतरी को रोकने के साथ उसके दामों में कमी के लिए अतिशीघ्र कठोर कदम उठाते हुए आमजन को राहत दिलाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *