26 November, 2024 (Tuesday)

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए राज्‍यों को लिखा पत्र, जानें क्‍या कहा

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशानिर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी इस दिशानिर्देश में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एहतियात के उपायों पर जोर दिया गया है। इसमें मास्क पहनने, हाथ की स्‍वच्‍छता और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कराने की बात कही गई है। इसमें महामारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

छवि

केंद्र ने कहा है कि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में राज्‍य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की रोकथाम के लिए सभी उपायों को लागू किया जाना सुनिश्चित करना चाहिए। इन उपायों में मास्‍क पहनने, हाथ की स्‍वच्‍छता और शारीरिक दूरी जैसे कदम शामिल हैं। इन उपायों को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। खासकर भीड़ वाली जगहों पर तो इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए। केंद्र ने कहा है कि लोगों को जागरूक करने के लिए राज्‍यों की ओर से भी कदम उठाए जानें चाहिए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से यह पत्र ऐसे वक्‍त में लिखा गया है जब देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में 110 दिनों के बाद शुक्रवार को करीब 40 हजार नए मामले सामने आए। इनमें से 65 फीसद मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ‘टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट’ यानी संभावित मरीजों की जांच, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान और उनके बेहतर इलाज की रणनीति को अपनाने की सलाह दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *