02 November, 2024 (Saturday)

मायावती ने कोरोना पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक का किया स्वागत, गरीबों को मुफ्त वैक्सीन देने की अपील

बहुजन समाज पार्टी  (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कोरोना वायरस के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि फिर दोहराया है कि केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था मुफ्त में कराएं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर देश में कोरोना के दोबारा बढ़ने के खतरे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ‘देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागत योग्य है। वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र और राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर होगा।

2. साथ ही, कोरोना प्रकोप के कारण देश की आमजनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों व परेशानियों आदि को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यमवर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील। 2/2

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आगे लिखा कि ‘कोरोना प्रकोप के कारण देश की आमजनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों और परेशानियों आदि को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यम वर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील।’

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले शनिवार को लखनऊ में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया था। मायावती ने आम लोगों से अपील की कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। लोगों को उन्होंने कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करने व टीका संबंधी सरकारी दावों आदि से इनकार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना ही सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने मांग की कि गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टीकाकरण का यह कहकर विरोध किया था कि वह बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे। जब उनकी सरकार आएगी तो वह लोगों को मुफ्त में टीका लगवाएंगे। यही नहीं सरकार से यह भी पूछा था कि वह आम लोगों को कब से मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी। फिलहाल इससे इतर बसपा सुप्रीमो ने लोगों से टीका संबंधी सरकारी दावों आदि से इनकार न करके टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *