01 November, 2024 (Friday)

जिलाधिकारी ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन

श्रावस्ती।  जिलाधिकारी टी0के0 शिबु की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सभागार में जनपद में चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान की द्वितीय सप्ताह कि अन्तर्विभागीय साप्ताहिक समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि अभियान के दौरान जिला पंचायत राज द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर एंटी लारवा एवं फागिंग का छिड़काव कम कराये जाने एवं आशा तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण करने, कुपोषण की रोकथाम हेतु परिवारो को कम संदेश दिये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी समीक्षा बैठक के पूर्व कार्याे की शत-प्रतिशत पूर्ति करने का निर्देश दिया है।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान  का प्रचार प्रसार ग्राम स्तर तक कराया जाए। साप्ताहिक प्रगति समीक्षा की प्रगति  रिपोर्ट को जिला मलेरिया अधिकारी मंजूशा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया। उन्होने बताया कि अब तक खासी जुकाम लक्षण से ग्रसित 06 व्यक्तियो की कोविड जाँच, मलेरिया एवं फाइलेरिया के सस्पेक्टेड रोगी 06, क्षय के संदिग्ध 09 रोगी, जन्म पंजीकरण हेतु 34, मृत्यु पंजिकरण हेतु 05, कुपोषित 06 बच्चे चिन्हित किये गये।
अभियान के दौरान  महिलाओ को आयरन फोलिक एसिड गोली का वितरण किया गया। अभियान के दौरान आशा द्वारा 34226 घरों का भ्रमण तथा वी0एच0एन0डी0 सत्र आयोजित किये गये। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा 11 अतिकुपोषित बच्चो को पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जिला पंचायत राज विभाग द्वारा स्थानो पर झाडी कटान 141,  हैडपम्पो का रिपेयर 125 व प्लेटफार्म मरम्मत 63 तथा ग्रामीण क्षेत्रो के 254 नाला नालियों की सफाई कराई गई। शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयांे में व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अभिभावकों व छात्रों का संवेदीकरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान से जुडे विभागों  पंचायत राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर विकास, दिव्यागजन, कृषि व सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, महिला व बाल विकास, जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित  किया की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान लक्षित विभागीय कार्यो  की शत-प्रतिशत पूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायें । उन्होने कहा कि जिस विभाग की प्रगति खराब पाई जायेगी उस विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव, उपजिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी, उपजिलाधिकारी इकौना राजेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश मातन हेलिया, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूशा गुप्ता, सभी खण्ड विकास अधिकारीगण एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *