थाना समाधान दिवस के अवसर पर की गयी जन-सुनवाई
महोबा। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम के निकट पर्यवेक्षण में जनपद महोबा के विभिन्न थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन कर जन-सुनवाई की गयी । जिसके क्रम में एस डी एम सदर राजेश कुमार यादव, सी ओ सिटी रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में थाना कोतवाली महोबा में, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र की अध्यक्षता में थाना चरखारी में तथा एसडीएम कुलपहाड मो0आवेश की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में थाना दिवस के अवसर पर आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये । जो मामले अन्य विभाग के मिले उन सभी मामलों में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर शिकायत के निस्तारण के निर्देश दिये गये ।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना कबरई में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में, थाना श्रीनगर मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में तथा थाना अजनर में प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर शिकायतों की सुनवाई करते हुये कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, जमीनी विवादों को चिन्हित कराकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाये, आमागी पंचायत चुनावों के मद्देनजर विवादास्पद और आपराधिक किस्म के लोगों की सूचना पुलिस को दी जाये जिससे उनके खिलाफ प्रभावी तरीके से कार्यवाही की जा सके ।