डी एम की अध्यक्षता में सातवीं आर्थिक गणना 2019 की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
महोबा। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सातवीं आर्थिक गणना 2019 की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला प्रबंधक सी.एस.सी. को निर्देशित करते हुए कहा कि सातवीं आर्थिक गणना सर्वेक्षण के तहत राजस्व ग्रामों में अन्य आवासीय घर तथा शून्य उद्यमों का पुनः सर्वेक्षण कर पुष्टि करना सुनिश्चित करें तथा जनपद महोबा की उद्यम वार रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ हरिचरण सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुशील खरे को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा केंद्रों द्वारा अभियान के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत कार्डों में ए.एन. एम., आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं सफाई कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं।उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम में कैंप लगाने से पहले गोल्डन कार्ड बनाये जाने को लेकर ए. एन. एम., आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं सफाई कर्मी योजना का वृहद प्रचार-प्रसार करें तथा कैंप में ग्रामीणों को लेकर आएं।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य का निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों की टीम बनाएं तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित जनसेवा केंद्र संचालक, ए.एन. एम., आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं सफाई कर्मी पर कठोर कार्यवाही अमल में लाएं।बैठक में उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संतराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अतुल श्रीवास्तव, सूचना सहायक विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।