02 November, 2024 (Saturday)

JEE Main March Exam: जेईई मेन मार्च सेशन परीक्षा के लिए जारी हुई गाइडलाइंस, जानें किन-किन चीजों पर लगी रोक

JEE Main March Exam: जेईई मेन मार्च सेशन परीक्षा के लिए हॉल टिकट बीते दिन यानी कि 11 मार्च, 2021 को जारी किए गए है। इस वर्ष जेईई मुख्य परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए एनटीए ने विशेष सावधानी बरतते हुए कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उचित ड्रेस कोड और कोविड-19 संक्रमण महामारी से बचने के लिए परीक्षा के दिन के लिए विशेष गाइडलाइंस जारी की हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे इन नियमों को पढ़ सकते हैं।

जेईई मेन परीक्षा के लिए जारी ड्रेस कोड के अनुसार, उम्मीदवारों को बड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनने की मनाही है।

जो उम्मीदवार धार्मिक कारणों से कोई विशिष्ट ड्रेस या फिर कड़ा या कृपाण पहनते हैं उन्हें समय से पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा और अधिकारियों को इस बारे में सूचित करना होगा, जिससे जांच हो सके।

परीक्षा में उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को किसी भी धातु की वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं है। किसी भी तरह के आभूषण, गहने पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा हैंडबैग, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फिर कम्युनिकेशन गैजेट पर भी रोक लगी है।

कोविड-19 महामारी से बचने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ दिशा-निर्देशों का खास ख्याल रखना होगा। जैसे अभ्यर्थियों को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा। वहीं हाथों में ग्लवस भी पहनना होगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर एनटीए 3-प्लाई फेस मास्क प्रदान करेगा, जिसे अभ्यर्थियों को पहनना होगा।

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को केवल परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अलावा उन्हें जेईई मेन एडमिट कार्ड, सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म और पहचान पत्र की एक प्रति अपने साथ लेकर आनी होगी।

उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और गेट पर भीड़ लगाने से बचना होगा। देरी से पहुंचने से बचना होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *