बाइडन ने की भारतवंशियों के योगदान की सराहना, विज्ञान के क्षेत्र में सम्मानित
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में भारतीय अमेरिकी समुदाय के बेहतरीन योगदान की सराहना की है। उन्होंने विशेषतौर पर विज्ञान के क्षेत्र में भारतवंशियों के द्वारा किए जा रहे विशिष्ट कार्यो पर उन्हें सम्मान दिया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी से पत्रकारों ने बाइडन द्वारा दिए गए उस बयान के संबध में सवाल किया था, जिसमें बाइडन ने कहा था कि भारतीय-अमेरिकियों का देश में दबदबा है। जेन साकी ने कहा कि इसका मतलब उन लोगों को सम्मान दिया जाना है, जो अमेरिका के विज्ञान के क्षेत्र में अपना अविश्वनीय योगदान दे रहे हैं।
भारतीय अमेरिकी स्वाति मोहन के नेतृत्व में ही नासा का मंगल मिशन चल रहा है।
जेन साकी ने पत्रकारों से कहा कि बाइडन एक भारतवंशी से बात कर रहे थे, वो ऐसी वैज्ञानिक हैं, जो नासा की टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
ज्ञात हो कि बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद अब तक अपने प्रशासन में 58 भारतीय-अमेरिकी लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त किया है। इसमें भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल नहीं हैं, जो सीधे चुनाव में विजयी होकर आई हैं। इनमें से आधी महिला हैं और बड़ी संख्या व्हाइट हाउस में नियुक्त हैं।