’आईरेड’ ऐप से हादसों की मिलेगी जानकारी
श्रावस्ती। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निगम प्रताप सिंह ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व उनसे होने वाली मृत्यु दर पर प्रभावी रोकथाम के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस तैयार किया जायेगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तैयार किये गए इंटीग्रेटेड रोड एकसीडेंट डेटाबेस (iRAD) ऐप का प्रशिक्षण क्षेत्राधिकारी यातायात/नोडल अधिकारी की देखरेख में कार्यशाला ( प्रशिक्षण) आयोजित करके चरणवार जिले के सभी थानों के चयनित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस मोेबाइल ऐप के जरिए आंकड़ों को दर्ज करने का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस मोबाइल ऐप मंे पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्घटना स्थल, दुर्घटना मंे प्रभावित व्यक्ति का नाम, पता, उम्र, वाहन नम्बर, लाइसेंस नम्बर, स्थान, फोटो तथा वीडीयो अपलोड किया जायेगा। अपलोड की प्रक्रिया पूर्ण होते ही सूचना सम्बन्धित आरटीओ, स्वास्थ्य विभाग, एनएचआई व पीडब्ल्यूडी के पास पहुंच जायेगी, जिसके आधार पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति के इलाज सम्बन्धी तैयारी अस्पताल में होगी। पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के निर्देशन में रोल आउट मैनेजन (iRAD) शिव कुमार पाठक ने दिया ।इस मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण पुलिस थाना कर्मियों को दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण हो सकेगा। यह ऐप वेब आधारित सूचना तकनीकी समाधान है जिसके उपयोग से पुलिस परिवहन एवं चिकित्सा विभाग को काफी मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण में पुलिस क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद, समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं समस्त उपनिरीक्षकगण ( कोतवाली भिनगा, सोनवा, मल्हीपुर, सिरसिया, इकौना, गिलौला, नवीन माॅडल पुलिस थाना) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।