मध्यान भोजन में मशरूम का एकीकरण कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में की गई पहल
श्रावस्ती। विकास खण्ड सिरसिया में जिले के महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गयी। इसके तहत कृषि विभाग, उ.प्र की टेक्निकल सपोर्ट यूनिट(बिल एंड मिलिंडा गेट्स फॉउंडेशन समर्थित) के समर्थन द्वारा राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग एवं आॅर्गेनिक्स किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड (एफपीसी), के बीच त्रिपक्षीय एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। इसके द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मीड-डे-मील योजना में पोषण दृष्टी से सप्ताह में एक दिन मशरूम उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही साथ एफपीसी मशरूम का मूल्य संवर्धन करते हुए सदस्यों को बेहतर मार्केट दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। इस से न केवल महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे बल्कि छात्रों को पौष्टिक आहार के रूप में मशरुम मिल पायेगा। यह कार्यक्रम तीन चरणों में विभाजित है। कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत सिरसिया एवं गिलौला ब्लॉक से होगी । ब्लाक की अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करते हुए ब्लॉक के लगभग 25 विद्यालयों के छात्रों को मीड-डे-मील में मशरूम शुरुवाती दौर में उपलब्ध कराया जायेगा। जबकि प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को सप्ताह में एक बार 15 ग्राम मशरूम मध्याह्न भोजन में दिया जाएगा, उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को 20 ग्राम मिलेगा। परियोजना के तीन चरण के अंत तक जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह के दिशा निर्देश में की गयी । एम.ओ.यू हस्ताक्षर समारोह में मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, जिला कृषि अधिकारी आर पी राना, डी.सी.-एन.आर.एल.एम आर के चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार, कृषि विभाग उ.प्र, की टेक्निकल सपोर्ट यूनिट(बिल एंड मिलिंडा गेट्स फॉउंडेशन समर्थित) के प्रतिनिधि अमित मिश्रा, आर्गेनिक फार्मर प्रोडूसर कंपनी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी उपस्थित रहे।