Coronavirus India News: तीन दिन बढ़ने के बाद कम हुए नए मामले, 2.30 करोड़ को लगी वैक्सीन
देश में तीन दिन तक लगातार बढ़ने के बाद कोरोना वायरस के नए मामलों में मंगलवार को एक बार फिर कमी दर्ज की गई है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 15,388 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.12 करोड़ के पार पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को 18,599, रविवार को 18,711 और शनिवार को 18,327 मामले दर्ज किए गए थे। देश में कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 15,388 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है। इस दौरान हुई 77 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,930 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है।
India reports 15,388 new COVID-19 cases, 16, 596 recoveries, and 77 deaths in the last 24 hours
Total cases: 1,12,44,786
Total recoveries: 1,08,99,394
Active cases: 1,87,462
Death toll: 1,57,930
देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर अब 96.93 प्रतिशत हो गई है, जबकि कोविड-19 से होने वाली मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। आइसीएमआर के अनुसार, भारत में 8 मार्च तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 27 लाख 16 हजार 796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए।
देश भर में कोरोना टीके की अब तक 2.30 करोड़ से अधिक खुराक लाभार्थियों को दी गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को रात नौ बजे तक कुल 16,96,588 खुराक दी गई। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हुए 52 दिन हो गए हैं।