Jasmin Bhasin को चालाक लोगों के बारे में ये बात कहना पड़ा भारी, ट्रोलर्स बोले-‘बिग बॉस खत्म हो गया है बहन’
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और रियलिटी शो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मीन भसीन इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। बिग बॉस 14 में रहते हुए उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। दर्शकों ने जैस्मीन भसीन के खेल और रणनीति को काफी पसंद किया था, लेकिन अब उन्हें अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल रविवार को जैस्मीन भसीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किसी का नाम लिखे बिना चालाकी करने वाले लोगों के बारे में बात की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कुछ लोग सच में काफी चालाक होते हैं कि दूसरों के दिमाग में गलत चीजें आसानी से डाल देते हैं। वह झूठ बोलते हैं, धोखा देते हैं, आपके साथ बदतमीजी करते हैं और किसी न किसी तरह चीजें ऐसे दिखाते हैं कि आप ही की गलती है, स्मार्ट लोग।’
जैस्मीन भसीन को यह ट्वीट करना भारी पड़ गया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। @sital14_12 नाम के यूजर ने जैस्मीन भसीन को ट्रोल करते हुए कमेंट में लिखा, ‘आपके पास कोई और काम नहीं है। बिग बॉस खत्म हो गया है, आगे बढ़ो’। Meem Akter Setu नाम के यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस खत्म हो गया है बहन’। इनके अलावा जैस्मीन भसीन को और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर ट्रोल किया है।