24 December, 2024 (Tuesday)

तमकुहीराज के फ़िल्म निर्देशक संदीप मिश्रा उर्फ नेता जी को मिला भोजपुरी सीने अवॉर्ड विशेष सम्मान

कुशीनगर। दिल्ली प्रेस द्वारा आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सीने अवॉर्ड 2020 में नव चर्चित फ़िल्म निर्देशक संदीप मिश्रा को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।आयोजकों द्वारा यह सम्मान इन्हें भोजपुरी की बेहतरी के लिए प्रदान की गई हैं।ग़ौरतलब हैं कि संदीप मिश्रा तमकुहीराज तहसील कुशीनगर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और इन्होंने अब तक कई वेब सीरीज का निर्देशन किया हैं।जो रिलीज के कगार पर हैं।जबकि,बतौर सहायक निर्देशक टीवी सीरियल व भोजपुरी फिल्में कर चुकें हैं।आगामी समय में बतौर निर्देशक इनकी कई भोजपुरी फिल्में तैयारी में हैं।जिसकी शूटिंग बहुत जल्द श्रेणीगत रूप में शुरू होगी।निर्देशक व राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने सम्मान हेतु आयोजकों को धन्यवाद दिया।इनकी टीवी धारावाहिक दास्तानें जुर्म ईटीवी पर प्रसारित हो चुकी हैं।वहीं भोजपुरी फिल्में पिया तोहसे पिरितिया हमार,नेता जी की लव स्टोरी,नेता जी आई लव यु, इश्क़ में रिस्क बा,पान खायें सइयाँ हमार इत्यादि तैयारी में हैं।वेब सीरीज रुद्रा व हैवानियत जल्दी ही रिलीज होने वाली हैं।अन्य वेब सीरीज शूट आउट,यूपी गैंगस्टर,हत्या,सत्ता,भगवा,बारूद,इश्क़ आदि भी ऑन फ्लोर हैं।सम्मान हेतु संदीप मिश्रा को पुर्व मंत्री अच्छे लाल सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच, नौशाद खान, अखिलेश राय, हासिम ख़ान, नौशाद अली राहत, जीत रस्तोगी, भोला सिंह कौशाम्बी, आरसीपीएम फिल्म के निर्माता रवि चौधरी एवं राज कुमार, डॉ सुबोध कांत तिवारी, इरफान अहमद, वन्दना पाण्डेय, धर्मेन्द्र तिवारी, राजु तिवारी, राजेश शुक्ला, जय बाबु गुप्ता, नागेन्द्र तिवारी, पी. आचार्या , सतीश गोयल, तान्वी , बब्लु , आशु सिंह, शिवानी शुक्ला, अलका जा, अन्तरा सिंह प्रियंका, संगीतकार ओम झा, रम्पत हरामी, रुप श्री, अरविन्द मौर्या, रोहित श्रीवास्तव, विशाल वाजपेई व अन्य ने शुभकामनाएं दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *