25 November, 2024 (Monday)

नगर पंचायत बछरावां में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क की हुई स्थापना

बछरावां रायबरेली।शासन की मंशा के अनुरूप मंशा एवं जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में नगर पंचायत बछरावां में महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत नवरात्र में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। इस संबंध में संवाददाता ने जब अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों को स्वयं की सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ नवरात्रि के पहले दिन से किया गया है। सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संदर्भ में एक व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। शारदीय से वासंतिक नवरात्र के बीच अक्तूबर 2020 से अप्रैल 2021 तक कुल 180 दिन तक ‘मिशन शक्ति’ अभियान का संचालित किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सैनिटाइजर एवं सुरक्षा किट भी प्रदान की गई। इस मौके पर नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अशोक कुमार वर्मा, मोहम्मद शमीम, सर्वेश कुमार उर्फ मंशू, रोहित मौर्य, सौरभ कुमार, संतोष चैधरी, मनोज चैधरी सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *