कोविड-19 के प्रकोप के कारण लंबे अरसे बाद खुले स्कूल, हुई पढ़ाई
बछरावां रायबरेली। बछरावां विकासखंड में महामारी के प्रकोप के बाद लगभग सात माह से बंद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आज शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए खोले गए। बछरावां कस्बे के शांति नगर में स्थित जीपीसीएल इंटर कॉलेज मे शनिवार को विद्यालय व वाहन सैनिटाइज कराकर आज दो पालियों में विद्यालय का संचालन किया गया। सुबह नौ से बारह कक्षा 9 व 10 की कक्षाएं व बारह से तीन 11 व 12 की कक्षाएं संचालित की गई। कक्षा संचालित करने से पूर्व विद्यालय के गेट पर ही शिक्षक, कर्मचारियों व बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करा कर ही प्रवेश दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि अभिभावकों से महामारी के दौरान विद्यालय में पाल्य के अध्ययन के लिए सहमति पत्र भी लिया गया है। लगभग सभी अभिभावकों ने अपनी सहमति प्रदान की है। वही विद्यालय में कोविड-19 महामारी के नियमों का पूर्ण पालन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ विकासखंड के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज, ग्रीन फील्ड हाई स्कूल, रामदुलारी तालुकेदारिया इंटर कॉलेज सेंहगो, समता इंटर कॉलेज समोधा, विवेकानंद इंटर कॉलेज इचौली, सत्य अहिंसा इंटर कॉलेज गजियापुर, तुलसा देवी बालिका इंटर कॉलेज गजियापुर व सुभाष इंटर कॉलेज कुंदनगंज सहित सभी इंटर कॉलेजों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगभग सात माह बाद आज अध्ययन अध्यापन कार्य शुरू किया गया। इसको लेकर अभिभावकों छात्रों व शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला।