25 November, 2024 (Monday)

सुहेलदेव स्मारक को पर्यटन के रूप में किया जायेगा विकसित-मा0 मंत्री पिछड़ा वर्ग /दिव्यांगजन

श्रावस्ती।  जनपद बहराइच के विकास खण्ड चित्तौऱा में स्थित पराक्रमी महाराजा सुहेलदेव के स्मारक स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा तथा उनके इतिहास को संग्रहीत करने के लिए भव्य संग्रहालय भी बनाकर पर्यटन स्थल के रूप मेेे विकसित किया जायेगा।
उक्त जानकारी जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रदेश के मा0 मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अनिल राजभर ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान दी है । उन्होने जोर देते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों के सौन्दरीकरण के लिए प्रतिबद्ध है ,ताकि आने वाली पीढ़ियों को इन ऐतिहासिक स्थलों के बारे में  सही जानकारी मिल सके, इसके लिए उन्हे संग्रहालय के रूप मंे विकसित कर भव्य रूप दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि श्रावस्ती के पराक्रमी महाराजा सुहेल देव के रमणीय स्थल बहराइच के चित्तौरा को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग दशकों से चल रही थी। अब इस स्थल के दिन बहुरने वाले हैं। 16 फरवरी 2021  को  मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इसके सौन्दर्यीकरण, सुहेल देव स्मारक, रैन बसेरे, सुहेल देव संग्रहालय व गेस्ट हाउस का वर्चुवल शिलान्यास करेंगे और वर्चुवल शिलान्यास करने के साथ ही सम्बोधित भी करेंगे। उक्त अवसर पर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद बहराइच के चित्तौरा में आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह में प्रतिभाग करेंगे तथा पवित्र स्थल का भूमि पूजन भी करेंगे, मा0 मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर सारी व्यवस्थाएं की जा रही है।
उक्त प्रेस वार्ता के दौरान मा0 विधायक राम फेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजय कैराती, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, महामंत्री रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, महामंत्री दिवाकर शुक्ला, मीडिया प्रभारी संजीव तिवारी, महामंत्री पुरूषोत्तम कौशल, विनय कुमार तिवारी उर्फ बिन्नु तिवारी एवं संदीप उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *