01 November, 2024 (Friday)

विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारीगण -जिलाधिकारी

श्रावस्ती।  जिले के विकास हेतु विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाये जा रहें विकास कार्यक्रमो में तेजी लाई जाए और यह भी ध्यान रखा जाए कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाय। इसके अलावा निर्माणाधीन विकास कार्यो को भी संबंधित विभागीय अधिकारी अपने देख-रेख में गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से समय से पूरा कराये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो के प्रगति की विभागवार समीक्षा के  दौरान  जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहां कि निर्माणाधीन विकास कार्यो को शिथिल गति से कराने से वे निश्चित समय पर पूरे नहीं हो पाते है। जिससे उनकी लागत में भी बढ़ोत्तरी होने की प्रबल संभावना रहती है। निर्धारित समय पर निर्माणाधीन विकास कार्य पूरा न होने पर सरकार के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ जाता है। इसलिए संबंधित विभागों/कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी निर्माणाधीन विकास कार्यो निरन्तर माॅनिटिर्रिंग कर गुणवत्ता के साथ कार्य को समय से पूरा करावें।

समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरुप प्रगति संतोषजनक न पाने पर क्रमशः लोक निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम विकास, महिला कल्याण, समाज कल्याण ,बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स, उद्योग, श्रम, खादी ग्राम उद्योग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी को प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान यह ज्ञात हुआ कि गोल्डेन कार्ड के तहत उपचारित रोगियों की संख्या कम पाए जाने तथा इस काम को देख रहे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उदयनाथ न खुद बैठक में आये न ही उनके द्वारा बैठक में कोई प्रतिनिधि भेजा गया है,इस लिए सम्बन्धित बिंदु पर कोई  समीक्षा नही हो पायी, इस प्रकरण  को गम्भीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए इस लापरवाही के लिए सम्बन्धित अपर मुख्य चिकित्साधकारी से जबाब तलब किया है।वही क्रमशःयह ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना,मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रमों की भी गहन समीक्षा की तथा बेहतर ढंग से कार्य कर जन-जन को स्वस्थ्य रखने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, उप निदेशक कृषि कमल कटियार डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी  राकेश रमन,जिला कृषि अधिकारी आर पी राना, सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *