यूपी मिशन 2022: संगठन के जरिए पिछड़ों में पकड़ बनाने में जुटी सपा, 10 महानगर व 55 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश मिशन 2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी ने अन्य पिछड़ों को साधने की कोशिश तेज कर दी है। रविवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के 10 महानगर व 55 जिलाध्यक्षों की तैनाती में गैर यादव बिरादरियों को प्रतिनिधित्व देकर पार्टी ने सामाजिक व राजनीतिक दायरा बढ़ाने का प्रयास भी किया है।
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने दस महानगर व 55 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, जिसमें आगरा महानगर में राजेंद्र प्रसाद राठौर, कानपुर महानगर में दिनेश मौर्य, झांसी महानगर में राजू प्रजापति, प्रयागराज महानगर में राकेश वर्मा सोनकर, वाराणसी महानगर में बच्चा साहनी, अयोध्या महानगर में अरुण निषाद, बरेली महानगर में विशाल कश्यप, मुरादाबाद में ओमवीर सैनी, सहारनपुर में रामकुमार धीमान और मुजफ्फरनगर में रमनकुमार उर्फ टीटू पाल को अध्यक्ष नामित किया है।
इसके अलावा नवनियुक्त जिलाध्यक्षों में आगरा में नंदकिशोर कश्यप, मैनपुरी में विश्वनाथ प्रजापति, मथुरा में जगदीश निषाद, एटा में शिवराज सिंह कश्यप, कासगंज में उदयभान सिंह राजपूत, हाथरस में कौशल भाई, कानपुर देहात में संदीप कश्यप, कानपुर ग्रामीण शिव सिंह पाल, फर्रुखाबाद में अरविंद कश्यप, झांसी में संतोष रायवार, ललितपुर में अशोक साहू, जालौन में अभिषेक रायकवार, बांदा में शिवकरन पाल, हमीरपुर में सुनील सविता, महोबा में प्रेम विश्वकर्मा, चित्रकूट में सीताराम कश्यप, प्रयागराज में कृपाशंकर बिंद, फतेहपुर में जितेंद्र निषाद, प्रतापगढ़ में इरशाद कुरैशी, कौशांबी में लवकुश मौर्य, वाराणसी में ओमप्रकाश पटेल शामिल हैं।