25 November, 2024 (Monday)

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण पर पहुंचे सीएम, कहा पूर्वी उत्तर‌ प्रदेश को विकास की समृद्धि तक पहुंचाएगी ये परियोजना

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे परियोजना का निरीक्षण व समीक्षा करने सुलतानपुर आए मुख्यमंत्री योगी यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की समृद्धि तक पहुंचाएगा। औद्योगिक गलियारा विकसित होने से नवजवानों को रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही पूरे प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा। 31 मार्च से 15 अप्रैल तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री इसे जनता को समर्पित करेंगे। सीएम योगी सुलतानपुर के बाद अयोध्‍या पहुंचे जहां उन्‍होंने जनसंवाद किया।

सीएम ने कहा कि बीते एक वर्ष से पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। उस दौरान भी इसका निर्माण देश-दुनिया के अंदर उदाहरण बन रहा है। सुलतानपुर एयर स्टिप बनने से विषम परिस्थितियों में बड़े विमानों को भी यहां उतारा जा सकेगा। उत्तर प्रदेश के विकास में सबका सकारात्मक योगदान होना चाहिए। यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। एक्सप्रेस वे के अगल बगल औद्योगिक निवेश होने से नौजवानों को रोजगार मिलेगा। उन्हें अब यूपी के बाहर जाने की जरुरत नहीं है। इससे पूर्व सीएम ने अखंड नगर के कलवारी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बन रहे रेलवे पुल का निरीक्षण किया। वहीं अलवर कीरी करवत में बने एयर स्टिप का निरीक्षण करने के साथ गुणवत्ता को परखा।

सीएम ने परियोजना के कैंप कार्यालय में यूपीडा के अधिकारियों व जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएम के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अवनीश अवस्थी, मंडलायुक्त अयोध्या, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी मौजूद रहे। वहीं जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, सदर विधायक सीताराम वर्मा, सुलतानपुर विधायक सूर्यभान सिंह ने भी शामिल हुए। सीएम योगी का काफिला सुलतानपुर के बाद अयोध्‍या पहुंचा जहां उन्‍होंने जनसंवाद किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *