स्याना बवाल : अखिलेश यादव ने दिलाया भरोसा, सपा की सरकार आने पर सुमित के स्वजनों को मिलेगा न्याय
स्याना कोतवाली में हुए बवाल में मारे गए सुमित के परिजनों को सरकार बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने न्याय का भरोसा दिलाया।स्याना कोतवाली की चिंगरावठी पुलिस चौकी पर तीन दिसंबर 18 को गोकशी प्रकरण को लेकर पुलिस और लोगों के बीच बवाल हुआ था। इसमें स्याना कोतवाल सुबोध कुमार शहीद हो गये थे। गांव चिंगरावठी निवासी सुमित की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसमें मृतक सुमित के स्वजन आर्थिक मदद और न्याय दिलाये जाने की प्रदेश सरकार से गुहार की थी। घटना के कुछ दिन बाद ही गांव रामगढ़ निवासी सपा छात्र नेता हर्ष ठाकुर मृतक सुमित के स्वजनों के पास पहुंचे। उन्होंने सुमित के स्वजनों को न्याय दिलाये जाने का पूरा भरोसा दिलाया। इसके बाद सपा छात्र नेता सुमित के स्वजनों के साथ लखनऊ पहुंचे और वहां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले थे। दूसरी बार सपा छात्र नेता हर्ष ठाकुर सुमित प्रकरण में पांच फरवरी को सुमित के स्वजनों के साथ दिल्ली पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले। वहां उन्होंने सुमित के स्वजनों को न्याय दिलाने की गुहार की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सपा की सरकार आने पर मृतक सुमित के स्वजनों को हर संभव न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।