20 November, 2024 (Wednesday)

मुरादाबाद में कार और साइक‍िल से करते थे पशुओं की रेकी, रात में चोरी की बनाते थे योजना

भगतपुर थाना पुलिस की ओर से पशु चोरों के ग‍िरोह को पकड़ा गया था। ग‍िरोह के सदस्‍यों ने पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकार‍ियां दी हैं। इसे सुनकर पुलिस के साथ आम लोग भी हैरान हैं। हालांक‍ि पुलिस की इस कार्रवाई पशु पालकों को थोड़ी राहत जरूर म‍िली है।

बता दें क‍ि आसपास के जनपदों में सक्रिय पशु चोरों के गिरोह को भगतपुर पुलिस ने पकड़ा था। पकड़े गए आरोपितों के पास से दो वाहनों के साथ ही तमंचा और चाकू भी बरामद किया गया था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए पशु चोर दिन में ऑल्टो कार से गांव में जाकर पशुओं की रेकी करते थे, इसके बाद रात होते ही बुलेरो पिकअप से उन्हीं पशुओं को चोरी कर ले जाते थे। इसके साथ ही पकड़े गए चोर अपने साथियों को साइकिल देकर भी रेकी कराते थे। भगतपुर थान प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बीरपुर फतेहुल्लहपुर निवासी अशफाक ने तहरीर देकर पशु चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि रामपुर का गिरोह इस कार्य को अंजाम देने में जुटा है। पशु चोरों का ग‍िरोह नई घटना को अंजाम देने की फ‍िराक में था लेकिन पुलिस ने ग‍िरोह को पकड़ ल‍िया। आमिर निवासी शीकमपुर मिलक थाना टांडा जनपद रामपुर, उरमान अली निवासी ग्राम रामपुर भीला थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार क‍िया गया था। पुलिस को आरोप‍ितों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकार‍ियां दीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *