विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली
महोबा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चरखारी में प्राचार्य डॉ. चंद्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में पू्र्व निर्धारित सूचना के अनुसार विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- प्रथम एवं द्वितीय के तृतीय एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के आयोजन के अन्तर्गत प्रातः राष्ट्र के शहीदों को नमन करते हुए “वंदे मातरम्” गीत द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात श्रमदान एवं नशामुक्ति जागरूकता रैली का कार्य संपादित हुआ | अपराह्न ” विश्व कैंसर दिवस” पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित विद्वत जनों द्वारा कैंसर रोग के कारण, परिणाम तथा बचाव के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा- परिचर्चा कि गयी और छात्र छात्राओं को कैंसर एवं नशामुक्त समाज बनाने हेतु प्रेरित किया गया | आज के कार्यक्रम में डॉ.आनंद गोस्वामी, डॉ.उमाशंकर त्रिपाठी, डॉ. हीरालाल, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. नित्य किशोर सोनी, रुचि जायसवाल, डॉ. रितु चतुर्वेदी, जीतेन्द्र कुमार सोनी, अरूण कुमार, जमील, अनुपम उपाध्याय, आलोक द्विवेदी, राजचंद्र तथा भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभाग किया | इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. सुमन सिंह ने सभी का धन्यवाद किया ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया |