25 November, 2024 (Monday)

बछरावां पुलिस ने तीन अभियुक्तों को अवैध गांजे के साथ किया गिरफ्तार

बछरावां रायबरेली। जनपद को अपराध व अपराधी मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निर्देशन में चलाई जा रही चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के अभियान के दौरान आज बछरावां विकासखंड के लाल खेड़ा मजरे सेंहगो पश्चिम गांव में पानी की टंकी के पास बछरावां पुलिस टीम द्वारा नाजायज अवैध लगभग 28 किलो 370 ग्राम जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग पन्द्रह लाख रुपए है को तीन अभियुक्तों सहित गिरफ्तार किया गया। मौके से अभियुक्त विजय सिंह चौधरी उर्फ अन्ना पुत्र प्रताप सिंह निवासी सेहगों पश्चिम गांव थाना बछरावां जनपद रायबरेली उम्र लगभग 40 वर्ष, राम शंकर जायसवाल पुत्र सरजू प्रसाद निवासी दुर्गापुर मजरे चिनगाही थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व रामप्रकाश पुत्र स्वर्गीय हीरालाल रावत निवासी गुरुदीन खेड़ा मजरे कुंडौली थाना बछरावां जनपद रायबरेली को दो मोटरसाइकिल व चार अदद मोबाइल समेत गिरफ्तार किया गया। इस सघन तलाशी अभियान में बछरावां थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरीक्षक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल तौसीफ खान, कांस्टेबल ज्ञानेंद्र तिवारी कांस्टेबल साजन कुमार, कांस्टेबल उदित राणा, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल अनुज राठी व महिला कांस्टेबल अंजलि राजपूत ने सतर्कता बरतते हुए अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।
फोटो न02

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *