कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पैन्शनर्स भवन में किया गोष्ठी का आयोजन
महोबा । स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैन्शनर्स भवन में शिवकुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुवे अभियान के प्रभारी डा, सुरेन्द्र सिंह फिजियो थैरेपिस्ट जिला चिकित्सालय महोबा ने कुष्ठ रोग के बारे विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि कुष्ठ रोग न तो पैतृक है और नहीं ईश्वरीय अभिशाप है इलाज से सौ फीसदी लोग ठीक हो जाते है । बरिष्ठ नागरिक पैन्शनर्स सेवा संस्थान के महामंत्री बी के तिवारी ने सैल्फ कैयर किट देकर सम्मानित किया एवं एम सी आर ,स्लीपर ओर एम डीटी दवा भी दी । तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी सत्यैन्द्र कुमार के निर्देशन में मुख्यचिकित्सा द्धारा जनपद के सभी स्वास्थ्य कैन्द्रो पर निशुल्क दवा उपलब्ध करा दी गयी है । तथा प्रदेश सरकार द्धारा जनहित में युद्ध स्तर कार्यकम चलाया जा रहा है । सभी लोग दवा प्राप्त कर सकते हैं। नियमित दवा खाने से मरीज पूर्ण रूप से ठीक हो जाते है संस्थान के मंत्री महेन्द्र गुप्ता द्धारा सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया ! गोष्ठी में पी डी सेन , जगदीश कुमार, नुसरत अली, अफाक अहमद सिद्दीकी, लोगो ने भी आदि ने अपने बिचारी रखें ।